प्रोफेसर (डॉ) राम लखन मीना,
प्रोफेसर एवं अध्यक्ष,
हिंदी विभाग, मानविकी एवं भाषा संकाय केंद्र, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय,
राष्ट्रीय राजमार्ग-8,
बान्दर सिंदरी, किशनगड़, अजमेर, Phone : 01463-238561, Mobile:
094133 00222 ।
1)
स्थायी पता
|
गाँव-
मानोली, पोस्ट- मलारना डूंगर, जिला- सवाई माधोपुर,
राजस्थान- 3202028, (Mobile: 094133 00222,
09999750166).
|
2) पत्राचार पता
|
582,
रानी सती नगर, जन पथ लेन-5, अजमेर रोड, जयपुर, राजस्थान
|
3) शैक्षणिक
योग्यता
|
डी लिट मीडिया, पीएच-डी.भाषाविज्ञान, एम.फिल.भाषाविज्ञान (स्वर्णपदक), एमए-हिंदी, एमए-अँग्रेज़ी एमए-भाषाविज्ञान (स्वर्णपदक), जूनियर रिसर्च फेलोशिप- भाषाविज्ञान,
यू.जी.सी., सर्टिफिकेट कोर्स रूसी एवं फ्रेंच
भाषा
|
4)
विशेष
|
सिंडिकेट
सदस्य , कोटा विश्वविद्यालय, कोटा, राजस्थान ।
|
|
ü पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर, सत्यवती महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली ।
ü
पूर्व सहायक प्रोफेसर,विदेशी हिंदी शिक्षण विभाग,
केंद्रीय हिंदी संस्थान,
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार,
आगरा ।
|
5) प्रकाशन
|
·
स्मरण शक्ति को सुधारना,
सिद्धि
विनायक प्रकाशन सवाई माधोपुर (राज.)
2002
· जनसंचारिकी: सिद्धांत एवं अनुप्रयोग,
कल्पना प्रकाशन , दिल्ली, 2012 में प्रकाशित ।
·
मीडिया विमर्श : आधुनिक
संदर्भ,
कल्पना प्रकाशन
, दिल्ली, 2012 में
प्रकाशित ।
·
प्रयोजनमूलक हिंदी : सृजन और
समीक्षा,
कल्पना प्रकाशन , दिल्ली 2012 में प्रकाशित ।
·
अनुप्रयुक्त भाषाविज्ञान की अधुनातन प्रवऋत्तियॉ
के के
प्रकाशन , दिल्ली 2012 में
प्रकाशित ।
·
लोककथाओं में व्याप्त भारतीय संस्कृति, समाज भाषावैज्ञानिक अध्ययन,
सिद्धिविनायक प्रकाशन, सवाई माधोपुर (राज.)
2005 & 2012 में प्रकाशित ।
·
हिंदी
तथा राजस्थानी
में शब्द
रूप प्रक्रिया ‘रूपविज्ञान’ व्यतिरेकी
अध्ययन,
सिद्धि विनायक प्रकाशन सवाई माधोपुर (राज.) 2004
& 2012 में प्रकाशित ।
·
स्मृति का वैज्ञानिक अध्ययन,
सिद्धि विनायक प्रकाशन, सवाई माधोपुर (राज.) 2002
& 2012 में प्रकाशित ।
·
अनुवादिकी: सिद्धांत एवं अनुप्रयोग
|
6)
महत्वपूर्ण कोशों/
ग्रंथों में प्रकाशित
शोध-पत्रादि
|
1) साहित्य और भाषाविज्ञान: अंतर्संबंध,
भारतीय साहित्य-कोश,संजय प्रकाशन,दिल्ली ।
2) भारतीय लोक कलाएँ :
भारतीय लोक साहित्य-कोश,संजयप्रकाशन,दिल्ली ।
3) भारतीय लोक वाद्य:
भारतीय लोक साहित्य-कोश, संजयप्रकाशन,दिल्ली ।
4) कबीर का समाज-दर्शन,
कबीर: आधुनिक
संदर्भ, केंद्रीय
हिंदी संस्थान, आगरा ।
5) अनुदित साहित्य में सम्प्रेषण,
गवेषणा,केंद्रीय हिंदी संस्थान,
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा ए.आई.सी.टी.ई.,नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार
में आलेख पाठन ।
6)
हिंदी
तथा राजस्थानी
की क्रियाओं
की रूप
रचना का
व्यतिरेकी अध्ययन,
गवेषणा,केंद्रीय हिंदी संस्थान,मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार,आगरा ।
7) बाल मनोभाषाविज्ञान : सिद्धांत एवं
अनुप्रयोग, बाल साहित्य-कोश में पाठ लेखन, के
के प्रकाशन,दिल्ली ।
8) बालकों में भाषा विकास,
बाल साहित्य-कोश में पाठ लेखन, के के
प्रकाशन,दिल्ली
|
7)
ग़ूगल स्कालर पर प्रकाशित शोध-पत्र
|
1) रंगों का मनोभाषावैज्ञानिक अध्ययन
2) बोलने की कला (आर्ट ऑफ
टॉकिंग)
3) मॉडलिंग की दुनिया,
4) मस्तिष्क : मानसिक कार्यकलाप के
भौतिक अंगरूप में
5) नई कविता का अतियथार्थवादी धरातल,
6) क्या गांधी और अम्बेडकर की साफ़ तौर पर
अलग अलग दिशा थी
7) भारत में मशीनी अनुवाद की दशा और दिशा
8) भारत में दलित प्रश्न और महात्मा
गांधी
9)
प्रोफेसर, सुखदेव थोराट के आलेख ‘आरक्षण आवश्यक क्यों है ?’ का हिन्दी अनुवाद
|
8)
राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय
सेमिनारों/
व्याख्यान मालाओं में प्रस्तुत शोधपत्र
|
1) ‘भारत में दलित प्रश्न और जाति
व्यवस्था: अम्बेडकर बनाम गाँधी’
विषयक शोध-पत्र सत्यवती कालेज (सान्ध्य) दिल्ली
विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नयी दिल्ली के सहयोग से आयोजित
राष्ट्रीय संगोष्ठी
2) ‘विदेशी एवं द्वितीय भाषा शिक्षण के
रूप में हिन्दी’
विषयक शोध-पत्र क.मुं.हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ, डॉ.भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आलेख पाठन
।
3) ‘फ़ोरेन्सिक भाषाविज्ञान और
प्रयोजनमूलक हिन्दी की अवधारणा’
शोध-पत्र इन्डियन फ़ोरेन्सिक मेडिसिन एकेडमी द्वारा ‘आसपेक्ट आफ़ एपलायड फ़ोरेन्सिक’ विषयक
आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आलेख पाठन ।
4) ‘दैनिक कार्यों में कार्यालयी हिन्दी
के अनुप्रयोग’
शोध-पत्र भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
के विभागीय प्रशिक्षण कार्यशाला में आलेख पाठन ।
5) ‘मशीन अनुवाद में विज्ञान
और तकनीकी’
शोध-पत्र एमइएसएमई विकास संस्थान, एमइएसएमई मन्त्रालय तथा वैज्ञानिक
एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, मानव संसाधन विकास मन्त्रालय,
भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आलेख पाठन ।
6) ‘बैंकिंग व्यवस्था में प्रयोजनमूलक
हिन्दी के सैद्धांतिक पहलु’
विषयक शोध-पत्र भारतीय विदेश व्यापार संस्थान तथा इंडियन
इंस्टिट्यूट आफ़ फ़ाइनेन्स एंड मैनेजमेंट, नयी दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय
सेमिनार में आलेख पाठन ।
7) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग,नई दिल्ली से मेजर रिसर्च
प्रोजेक्ट ‘राजस्थान का बोली भूगोल’ प्रस्तुत ।
8) आईएलएलएल द्वारा तैयार ऑनलाइन पाड्यक्रम
के लिए कोशपरिचय ( विकल्प आधारित प्रश्नोत्तर एवं वस्तुपरक
विस्तृत पाठालोचन ) अध्याय लेखन ।
9) ‘अनूदित साहित्य की वैचारिकी’ दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पुनर्नवा
कार्यक्रम में प्रस्तुत शोध-पत्र
10) ‘भूमंडलीकरण के दौर में
बहुभाषिकता’ दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ओरियंटेशन कार्यक्रम में प्रस्तुत ।
11) ‘गजानन माधव मुक्तिबोध की
काव्यकृति ‘चाँद का मुँह टेढ़ा
है’ का शैलीवैज्ञानिक अध्ययन शोधपत्र, क.मुं.हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ,डॉ.भीमराव अम्बेडकर
विश्वविद्यालय, आगरा ।
12) ‘हाड़ोती बोली का रूपवैज्ञानिक
अध्ययन’ शोधपत्र, क.मुं.हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ, डॉ.भीमराव अम्बेडकर
विश्वविद्यालय, आगरा ।
13) ‘वैवाहिक शब्दावली का समाजभाषावैज्ञानिक
अध्ययन’ शोधपत्र क.मुं.हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ,डॉ.भीमराव अम्बेडकर
विश्वविद्यालय, आगरा ।
14) ‘भाषाविज्ञान की तकनीकी
शब्दावली का कोशवैज्ञानिक विश्लेषण’
शोधपत्र, क.मुं.हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ, डॉ.भीमराव अम्बेडकर
विश्वविद्यालय, आगरा
15)
‘हिंदी में पारिभाषिक शब्दावली निर्माण’ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय,जोधपुर में तकनीकी शब्दावली आयोग,
नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में आलेख पाठन ।
16) ग्रामीण विकास, ग्रामोद्योग, लघु एवं कुटीर उद्योग तथा ग्राम स्वराज पर कई लेख राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित
17) राजभाषा हिंदी के समक्ष चुनौतियाँ, राष्ट्रीय राजभाषा सम्मेलन-2000
में शोधपत्र ।
18) पांडिचेरी केन्द्रीय
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयों में किये
जाने वाले शोधकार्यो के मार्गदर्शन हेतु राष्ट्रीय
कार्यशाला में ‘शोध प्रविधि की अधुनातन प्रवऋत्तियॉ’ विषयक शोध आलेख प्रस्तुत
19) सफ़लता के मानवीय कौशल का विकास, एनआईईटीआई, मुम्बई
|
10) संस्थाओं से संबद्धता
|
·
भारत
सरकार के अनेक मंत्रालयों के पूर्व एवं वर्तमान में हिंदी सलाहकार समिति के विशेषज्ञ सदस्य ।
·
सदस्य, साक्षात्कार पैनल बोर्ड केंद्रीय विद्यालय संगठन,तकनीकी शब्दावली आयोग,दिल्ली,
केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो मानव संसाधन विकास मंत्रालय,भारत
सरकार तथा दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की अनेक समितियों में विशेषज्ञ सदस्य ।
( प्रोफेसर राम लखन मीना )
|
No comments:
Post a Comment