ONLINE Pageviewers

Monday, 27 April 2020

आरएएस परीक्षा : सही मार्गदर्शन और दिशा / आपके सवाल : द ड्रीमलैंड एकेडेमी के जवाब


आरएएस परीक्षा : सही मार्गदर्शन और दिशा 

आपके सवाल : द ड्रीमलैंड एकेडेमी के जवाब

राजस्थान में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस जरूरत है केवल उन्हें सही मार्गदर्शन और दिशा देने की, जो उन्हें नहीं मिल पाता है। इसके चलते यहां के अधिकांश युवा पुलिस भर्ती और शिक्षक भर्ती परीक्षा तक ही सीमित रहे जाते हैं। द ड्रीमलैंड एकेडेमी’ जयपुर की विशषज्ञों ने युवाओं को मार्गदर्शन देने का जो प्रयास शुरू किया है, उससे बहुत लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जो भी युवा आरएएस बनना चाहते हैं, उनके लिए सबसे अच्छा यही है कि वे यदि अभी ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो कोर्स के साथ-साथ राजस्थान का सामान्य ज्ञान और हिंदी का भी अध्ययन करते रहें। 
इससे आरएएस प्रतियोगी परीक्षा के लिए उनकी तैयारी लगभग 50 प्रतिशत पूरी हो जाएगी। वे ऐसा कर लेते हैं तो इसके बाद उन्हें बाकी बची 50 प्रतिशत तैयारी ही करनी होगी। इससे वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। प्रोफ़ेसर राम लखन मीना का विशेष तौर पर मानना है कि कोई भी प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग की जाए यह जरूरी नहीं है, क्योंकि कोचिंग क्लासेस दिशा दिखा सकती है, लेकिन तैयारी तो खुद को ही करनी पड़ेगी। इसलिए युवा सेल्फ स्टडी का पैटर्न अपनाएँ
प्रश्न: यदि आप अभी ग्रेजुएशन कर रहे हैं और आरएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो-
उत्तर: आप ग्रेजुएशन के साथ-साथ राजस्थान के सामान्य ज्ञान और हिंदी की पुस्तकों का भी अध्ययन करते रहें। इसके अलावा द ड्रीमलैंड एकेडेमी’ की वेबसाइट या http://aadivasiman.blogspot.com से इस परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर लें। सिलेबस के अनुसार यहाँ पर अच्छी पुस्तकों की सूची एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवायी गयी है उसके आधार पर पुस्तकों का भी चयन करें। इसमें आप द ड्रीमलैंड एकेडेमी’ के किसी विषय विशेषज्ञ से फ्री में मार्गदर्शन ले सकते हैं। यदि आप इतना कर लेते हैं तो आरएएस परीक्षा के लिए आपकी लगभग 50 प्रतिशत तैयारी पूरी हो जाएगी।
प्रश्न: मेरी रूचि ग्रामीण विकास और ग़रीब तबके की सेवा करने में है, बीडीओ बनने के लिए जरूरी योग्यताएँ क्या हैं?
उत्तर: बीडीओ बनने का रास्ता आरएएस परीक्षा पास करने के बाद ही खुलता है। इसके लिए आपको आरएएस एग्जाम की तैयारी करनी होगी। इस परीक्षा को पास करने के बाद इसमें विभिन्न क्षेत्रों के लिए ऑप्शन दिए जाते हैं। इसमें से आपको आरडीएस भरना होगा। इसके अलावा इस परीक्षा की शैक्षणिक व अन्य योग्यताएँ क्या होनी चाहिए, इसकी पूरी जानकारी द ड्रीमलैंड एकेडेमी’ या आरपीएससी की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी।
प्रश्न: भारतीय / राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए रास्ता बताएँ इसकी तैयारी कैसे करें?
उत्तर: भारतीय / राजस्थान प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाने के लिए द ड्रीमलैंड एकेडेमी’ की वेबसाइट पर यूपीएससी / आरपीएससी परीक्षाओं से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। आईएएस / आरएएस बनने के लिए पहले तो प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले तो इन परीक्षाओं के सिलेबस का अध्ययन करें। सिलेबस के अनुसार ही अच्छे लेखकों द्वारा लिखी गईं किताबों से परीक्षा की तैयारी करें। साथ ही साथ, कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षा की एनसीईआरटी की किताबों का भी अध्ययन करें। करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए राष्ट्रीय स्तर का एक व प्रादेशिक स्तर के अच्छे अखबार को नियमित पढ़ने की आदत डालें। इसमें मुख्य रूप से मुख्य पृष्ठ, संपादकीय, अर्थजगत की ख़बरें व खेल पृष्ठों को ज्यादा ध्यान से पढ़ें। इसके अलावा एक रजिस्टर बनाएँ और जो भी प्रमुख घटनाएँ आदि हो रही हैं, उन्हें उसमें डेट वाइज लिखते जाएँ। इसके बाद जब भी मौका मिले आप नोट किए गए रजिस्टर में देखकर उस घटना की तारीख, समय आदि को याद रख सकेंगे।
प्रश्न: यूपीएससी / आरपीएससी परीक्षा के लिए कोचिंग कहाँ ली जाए?
उत्तर: यूपीएससी / आरपीएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी का पैटर्न अपनाएँ। कारण है कि कोचिंग करने का लाभ भी तब ही मिलेगा, जब आप अपना फाउंडेशन मजबूत कर लेंगे। क्योंकि यदि कोचिंग करने से ही इन परीक्षाओं में सलेक्शन हो जाता तो आज देश में प्रशासनिक अधिकारियों की भरमार हो जाती। इसलिए यदि हमारी नींव ही कमजोर होगी तो उस पर इमारत कैसे बनेगी? इस परीक्षा में पास होने के लिए इससे संबंधित सिलेबस को देखकर ही तैयारी करें। फिर भी, यदि आप कोचिंग की जरूरतों को महसूस करते हैं तो किसी अच्छे कोचिंग संस्थान से संपर्क करें द ड्रीमलैंड एकेडेमी’ जयपुर में भी संपर्क कर सकते हैं!
प्रश्न: कॉलेज में सहायक प्रोफेसर बनना चाहती हूँआईएएस कैसे बनूँ ?
उत्तर: कॉलेज में सहायक प्रोफेसर बनने के लिए आप जिस विषय में सहायक प्रोफ़ेसर बनना चाहते हैं उसमें यूजीसी नेट/ जेआरएफ या राजस्थान स्लेट की परीक्षा पास करनी होगी। यदि आईएएस बनना चाहते हैं तो पहले ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होगी। देश के किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश लें और ग्रेजुएशन के साथ-साथ किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से आईएएस परीक्षा की भी तैयारी करें।

प्रश्न: सामान्य ज्ञान कमजोर है।
आरएएस बनना चाहता हूँ 
उत्तर: आरएएस की परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान के आते हैं। सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन करें। अध्ययन करते समय उसे एक रजिस्टर में भी लिखते जाएँ। यही क्रम बार-बार दोहराने पर सामान्य ज्ञान पर आपकी पकड़ बहुत अच्छी हो जाएगी। आरपीएससी की वर्तमान परीक्षण-प्रक्रिया एवं नवीन-पैटर्न के साथ उम्मीदवारों को प्रतिस्पर्धी-ज्ञान और अद्यतन शोध-आधारित सामग्री एवं प्रत्येक विषय के स्कॉलर्स द्वारा तैयार अध्ययन सामग्रियों को पढ़ें। इसके साथ ही राजस्थान की ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक और अन्य जानकारी से संबंधित पुराने प्रश्न पत्रों का भी अध्ययन करें। इसका फायदा यह होगा कि आपको यह समझने में आसानी होगी कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। गाइड का सहारा नहीं लें और रटने की आदत को भी छोड़ दें।

No comments: